अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

2024 तक मंत्री पद, बस रे बावा!

विधायक बच्चू कडू ने जोडे हाथ

* बोले – अगली बार प्रहार, 10-11 के पार
सातारा/दि.24 – मुझे दबाए रखने की ताकत किसी में भी नहीं है और मेरे लिए मंत्री पद ही सर्वोच्च नहीं है. मेरी मांग पर राज्य में दिव्यांग मंत्रालय बना, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री का बेहद आभारी हूं. वहीं अब वर्ष 2024 तक यदि खुद ब्रह्मदेव भी आकर दे, तो मुझे मंत्री पद नहीं चाहिए. इससे उलट अब हम प्रहार जनशक्ति पार्टी की ताकत बढाते हुए हमारे विधायकों की संख्या को 10 से 11 तक पहुंचाएंगे. ताकि जहां हम बैठे, वहीं सरकार बैठे और हमारे उठते ही सरकार भी उठ जाए. इस अशय का प्रतिपादन पूर्व मंत्री व विधायक बच्चू कडू ने किया.
‘दिव्यांग मंत्रालय, दिव्यांगों के द्बार’ अभियान के लिए सांगली की ओर जा रहे विधायक बच्चू कडू बुधवार की रात सातारा के सरकारी विश्रामगृह में रुके थे. जहां पर मीडिया के साथ संवाद साधते हुए उन्होंने उपरोक्त बात कहीं. साथ ही कहा कि, आगामी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्बारा अभी से अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी गई है. जिसमें प्रहार जनशक्ति पार्टी भी पीछे नहीं है. चूंकि इस समय प्रहार जनशक्ति पार्टी ने राज्य की शिंदे गुट, भाजपा व अजित पवार गुट वाली सरकार को समर्थन दे रखा है. साथ ही प्रहार इस समय एनडीए का भी हिसा है. ऐसे में प्रहार द्बारा विधानसभा चुनाव के लिए महायुती में 15 सीटें मांगी जाएंगी तथा अगली बार प्रहार पार्टी के 10 से 11 विधायक चुनकर लाते हुए राज्य में प्रहार की स्थिति को मजबूत किया जाएगा.

Back to top button