अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंत्रिपद पर रहनेवाले संयम से बात करें

सीएम फडणवीस ने अपने मंत्रियों को दी सलाह

मुंबई/दि.20 – इस समय औरंगजेब की कब्र को लेकर सरकार एवं विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चल रही है. इसी दौरान नागपुर में दंगेवाली घटना घटित हुई. जिसे लेकर महाविकास आघाडी के नेताओं द्वारा सीएम फडणवीस की तीव्र आलोचना की जा रही है. जिस पर भाजपा की ओर से प्रत्युत्तर दिया जा रहा है. इसी दौरान एक वृत्त संस्था की ओर से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल को साक्षात्कार देते हुए कहा कि, मंत्रिपद पर रहनेवाले नेताओं ने अपनी वाणी पर संयम रखते हुए बात करनी चाहिए. इस समय सीएम फडणवीस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का उदाहरण देने के साथ ही कहा कि, वाजपेयी ने राजधर्म का पालन करने की बात कही थी. जिसके चलते संविधान की शपथ लेकर मंत्रिपद पर रहनेवाले नेताओं ने अपनी पसंद व नापसंद को परे रखते हुए सभी के साथ एकसमान व्यवहार रखना चाहिए.
इस समय राकांपा नेता शरद पवार व शिवसेना उबाठा नेता उद्धव ठाकरे के व्यक्तित्व को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम फडणवीस ने कहा कि, इन दोनों नेताओं पर कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता है. साथ ही सीएम फडणवीस ने लोकतंत्र में अच्छा विपक्ष रहने को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि, विपक्ष का काम सरकार के हर कदम का आंख मूंदकर विरोध करना ही नहीं है, बल्कि सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच एक वैचारिक प्रगल्भता भी होनी चाहिए.

Back to top button