भुजबल को आपूर्ति मंत्रालय

मुंडें का ही खाता

मुंबई ./ दि. 23- उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की पार्टी से दो रोज पहले राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए गये वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को पुन: आपूर्ति मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण महकमा दिया गया है. वरिष्ठ ओबीसी नेता रहने से माना जा रहा है कि छगन भुजबल को धनंजय मुंडे के स्थान पर मंत्री बनाया जाना राकांपा के लिए राजनीतिक रूप से फायदे का निर्णय रहनेवाला है. मुंडे को दो माह पहले त्यागपत्र देना पडा था. उनके करीबी ने सरपंच सुभाष देशमुख को मरवा दिया था.
77 साल के छगन भुजबल पहले भी आपूर्ति मंत्रालय संभाल चुके हैं. उन्होंने कहा था कि जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी. वे भली प्रकार निभाने का प्रयत्न करेंगे. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज भुजबल के विभाग की अधिकृत घोषणा कर दी. े

Back to top button