अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

2 लाख की फिरौती के लिए नाबालिग का अपहरण

पुलिस ने 4 अपहरणकर्ताओं को दबोचा

* अपहृत लडके को सकुशल छूडाया
नागपुर/दि.22 – एक विद्यार्थी का अपहरण कर उसके अभिभावकों से 2 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले 4 अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ ही अपहृत लडके को सकुशल छूडाने में सफलता प्राप्त की. यह घटना यशोधरा नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक यशोधरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनआईटी गार्डन में रहने वाला 17 वर्षीय दीप (काल्पनिक नाम) कक्षा 11 वीं की छात्र है, जो शुक्रवार की रात अपने रिश्तेदार के यहां गया था. उसी समय आकाश लोणारे (22, इंदिरा माता नगर), विनित उर्फ प्रणय खोब्रागडे (20, धम्मदीप नगर), गौरव मिश्रा (29, पीली नदी) व विक्की दिघोरीकर (24, वनदेवी, झोपडपट्टी) ने उसे फोन करते हुए मिलने के लिए बुलाया. जिसके तहत दीप ने अपना मोबाइल घर पर ही रखा और वह इन चारों से मिलने के लिए एनआईटी गार्डन परिसर में पहुंचा. जहां पर आरोपियों ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए उसे जबरन अपने दुपहिया वाहन पर बिठाया और उसे यशोधरा नगर परिसर के एक घर में ले जाने के साथ ही जबरन शराब पीकर चाकू का धाक दिखाया. इसी दौरान चारों में से एक आरोपी ने दीप के मोबाइल पर रात 9.30 बजे फोन करते हुए उसकी मां को बताया कि, उनके बेटे का अपहरण हो चुका है और यदि बेटा सुरक्षित चाहिए, तो 2 लाख रुपए देने होंगे. साथ ही यह धमकी दे दी गई कि, यदि इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, तो उनके बेटे को जान से मार दिया जाएगा. जिसके बाद घबराये हुए परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल की ट्रेसिंग करते हुए उनका लोकेशन हासिल किया. जिसके आधार पर आरोपी की खोजबीन करनी शुरु की गई. ऐसे में पुलिस को देखते हुए आरोपियों ने दीप को ईट भट्टी परिसर में छोड दिया और वहां से भाग निकले. इसी दौरान दीप को अपना एक रिश्तेदार दिखाई दिया. जिसके साथ ही पुलिस थाने पहुंच गया. वहीं इसी बीच पुलिस ने चारों आरोपियों का पीछा करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जिनसे की गई पूछताछ में पता चला कि, वे चारों ही युवक आपस में मित्र है और निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों से वास्ता रखते है. अक्सर ही एनआईटी गार्डन में बैठकर गप्पे हाकने वाले इन चारों युवकों ने करीब 15 दिन पहले कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की सोची और किसी का अपहरण करने की योजना बनाई. जिसके बाद उन्होंने अच्छे परिवार से वास्ता रखने वाले 17 वर्षीय युवक को किसी बहाने से मिलने हेतु बुलाया और फिर उसका अपहरण कर लिया. लेकिन उनका यह प्रयास नाकाम साबित हुआ और चारों ही युवक कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस के हत्थे चढ गये.

Related Articles

Back to top button