तेज धूप में काम करने से नाबालिग मजदूर की मौत
कंपनी व ठेकेदारके खिलाफ मामला दर्ज
वर्धा/दि.31 – समिपस्थ देवली के एमआईडीसी क्षेत्र अंतर्गत एसएमडब्ल्यू स्ट्रील कारखाने में काम करने वाले दो अस्थायी कामगारों की तीव्र उष्माघात के चलते धूप लगकर इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिनमें एक 17 वर्षीय नाबालिग का भी समावेश था. ऐसे में इस लापरवाही के लिए संबंधित कंपनी के प्रशासन और मनुष्यबल की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया. जिसमें से मनुष्यबल ठेकेदार हर्षल राजू गायकवाड को गिरफ्तार भी किया गया है.
जानकारी के मुताबिक देवली एमआईडीसी स्थित एसएमडब्ल्यू स्ट्रील कारखाने में काम करने वाले 17 वर्षीय रितिक प्रकाश कांबडी के साथ ही अमित प्रमोद मातकर नामक एक मजदूर से तेज धूप में काम करवाया जा रहा था. इस समय खुल आसमान के नीचे भीषण गर्मी में मेहनत मजदूरी का काम करने के चलते इन दोनों मजदूरों को तीव्र उष्माघात हुआ और उनकी तबियत बिगड गई. जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. परंतु इलाज के दौरान इन दोनों मजदूरों की मौत हो गई. ऐसे में दोनों मजदूरों के परिजनों ने इसके लिए कंपनी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. वहीं इस कारखाने में नाबालिग मजदूर के कार्यरत रहने और काम करने के दौरान उष्माघात से उसकी मौत हो जाने के चलते मामला बेहद गंभीर हो गया. जिसे जिला प्रशासन ने भी काफी गंभीरता से लिया और कारखाना प्रबंधक व ठेकेदार के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरु की गई.