जसापुर/ दि. 9– विधायक बच्चू कडू के जन्मदिन के अवसर पर चांदुर बाजार तहसील प्रहार जनशक्ति द्बारा विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रहार जनशक्ति के तहसील अध्यक्ष संतोष किटुकले द्बारा शहर में रक्तदान, नेत्रजांच व शस्त्रक्रिया शिविर का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल व छत्री का भी वितरण किया गया और परिसर में वृक्षारोपण किया गया.
नेत्र जांच शिविर में महात्मे नेत्र अस्पताल की टीम ने 300 मरीजों की आंखों की जांच की. रक्तदान शिविर में 105 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इसी दौरान प्रहार तहसील शाखा की ओर से विधायक बच्चू कडू का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. विधायक कडू के जन्मदिन पर तहसील विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें शहर के भक्तिधाम परिसर स्थित ओम मंगल कार्यालय में रक्तदान शिविर, नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया था.
वणी (बेलखेडा) यहां प्रहार जनशक्ति किसान आघाडी, जिलाध्यक्ष मंगेश देशमुख ने जरूरतमंदों को छत्री तथा पसं पूर्व सदस्य मुन्ना बोंडे ने जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया. नेत्रजांच शिविर में महात्मे नेत्र अस्पताल के डॉ. अरविंद डोंगरवार, डॉ. पंखुली अग्रवाल, डॉ. मानसी गौरखेडे, सोनाली गुप्ता, पल्लवी तीनबेडे, महादेव बावने, रजत सोनटक्के, साहिल सोनी ने सहकार्य किया. इसके पश्चात वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया था. सभी सामाजिक उपक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रहार जनशक्ति तहसील अध्यक्ष संतोष किटुकले, मंगेश देशमुख, दीपक भोंगाडे, सुरेश गणेशकर, बालासाहेब वाकोडे, धीरज इंगले, मनीष एकलारे, शेख फारूक शेख कादर, अतुल मानकर, गणेश पुरोहित, घनश्याम पालीवाल ने अथक प्रयास किए.