अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

मंत्री वलसे पाटिल के सामने भडके विधायक मिटकरी

अपने विरोधी शिवा मोहोड को पार्टी में प्रवेश दिए जाने का किया विरोध

अकोला/दि.5 – राज्य के सहकारी मंत्री व अजित पवार गुट के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल के सामने अजित पवार गुट वाली राकांपा के समर्थक विधायक अमोल मिटकरी आज एक कार्यक्रम के दौरान उस समय अचानक जमकर भडक गए. जब मंत्री वलसे पाटिल की उपस्थिति के बीच मिटकरी के कट्टर प्रतिद्बंदी व विरोधी रहने वाले शिवा मोहोड को पार्टी में प्रवेश देने के साथ ही पार्टी का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
इस समय विधायक अमोल मिटकरी ने मोहोड के नियुक्ति का सार्वजनिक रुप से विरोध करते हुए कहा कि, उन्होंने मोहोड नामक इस व्यक्ति के खिलाफ अजित पवार के पास शिकायत की थी और यह पार्टी प्रवेश अजित दादा के कहने पर बिल्कुल भी नहीं हो रहा. इस समय जब उपस्थित पदाधिकारियों ने विधायक मिटकरी को यह समझाने का प्रयास किया कि, शिवा मोहोड को खुद अजित पवार ने पार्टी में प्रवेश देने के साथ ही जिलाध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति दी है, तो विधायक मिटकरी ने उन सभी पदाधिकारियों को भडकाते हुए कहा कि, तुम सब लोग झूठ बोल रहे हो. जिसके बाद अजित पवार गुट वाली राकांपा के प्रवक्ता सूरज चव्हाण ने इस मामले में मध्यस्थता करते हुए कहा कि, अब सभी पदों का चयन प्रदेशाध्यक्ष सुनिल तटकरे व दिलीप वलसे पाटिल की मान्यता से मुंबई में होंगे और यदि इसी तरह से विवाद करना है, तो आप लोग बाहर से वरिष्ठ नेताओं को बुलाते ही क्यों हो, इससे बेहतर है कि, आप लोग आपस में ही झगडे किया करों, परंतु ऐसे झगडे से पार्टी नहीं चलती. बल्कि संगठन में सभी ने अनुशासन का पालन करना चाहिए.
बता दें कि, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के अकोला जिलाध्यक्ष रहते समय शिवा मोहोड ने आरोप लगाया था कि, निधि दिलवाने के लिए विधायक अमोल मिटकरी कमिशन लेते है. चूंकि मोहोड ने यह आरोप प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल के सामने लगाया था. जिसके चलते यह मामला मीडिया में जमकर उछला था और विरोधी दलों ने भी अमोल मिटकरी को घेरना शुुरु किया था. जिसके बाद समाज में अपनी प्रतिमा मलीन करने का आरोप लगाते हुए विधायक मिटकरी ने शिवा मोहोड पर 5 करोड रुपए की मानहानि का दावा किया था. जिसे लेकर मोहोड को नोटीस भी जारी की गई थी. जिस पर मोहोड ने ‘मैं झुकेगा नहीं’ कहते हुए पलटवार किया था.

Back to top button