कार्यकर्ता के कंधे से विधायक सुरेश भोले नीचे गिरे
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

जलगांव/दि.18 – जलगांव शहर में कल मंगलवार से गणेश विसर्जन का दौरा शुरु हुआ. ऐसे में अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाने हेतु मंत्री गिरीश महाजन व विधायक सुरेश भोले भी विसर्जन जुलूस में शामिल हुए थे. इसी दौरान एक उत्साही कार्यकर्ता ने विधायक सुरेश भोले को अपने कंधे पर बिठा लिया और नांचने लगा. तभी संतुलन बिगड जाने के चलते विधायक भोले उस कार्यकर्ता के कंधे से नीचे गिर पडे. सौभाग्य से उन्हें कोई चोट नहीं आयी. परंतु इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया है.