विधायक यावलकर ने सदन में उठाया संतरा प्रक्रिया प्रकल्प का मुद्दा
नागपुर/दि.20 – मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक उमेश यावलकर ने शीतसत्र दौरान विधानसभा में मोर्शी एवं वरुड क्षेत्र के संतरा उत्पादक किसानों की समस्याओं को प्रभावी तरीके से उठाते हुए मोर्शी क्षेत्र में संतरा प्रकल्प स्थापित किये जाने की मांग उठाई. इस समय विधायक उमेश यावलकर ने कहा कि, संतरा उत्पादक किसानों की समस्याओं को हल करने हेतु मंत्रालयीन स्तर पर त्वरित बैठक बुलाते हुए संतरा प्रकल्प शुरु करने के लिए कार्रवाई प्रस्तावित की जानी चाहिए.
साथ ही विधायक यावलकर ने बताया कि, मोर्शी तहसील के ठानाठुनी में मेक इन इंडिया प्रकल्प अंतर्गत सन 2018 में महाराष्ट्र सरकार तथा जैन इरिगेशन सिस्टिम लिमिटेड व कोकाकोला इंडिया के बीच सामंजस्य करार हुआ था और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों संतरा प्रकल्प का उद्घाटन भी किया गया था. लेकिन अब भी वहां पर किसी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, जबकि करीब 600 करोड रुपए की लागत वाले इस प्रकल्प में रोजाना 300 टन संतरे की गलाई हो सकती है तथा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के हजारों अवसर उपलब्ध कराये जा सकते है. जिसके चलते इस अधूरे पडे प्रकल्प को जल्द से जल्द पूरा करने का काम किया जाना चाहिए.