अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दुपहिया चलाते समय जेब में फटा मोबाइल

मुख्याध्यापक की हुई मौत, एक घायल

भंडारा/दि.7 – मौजूदा दौर में मोबाइल प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहद जरुरी हो गया है. लेकिन यही मोबाइल कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसी ही एक घटना साकोली तहसील के सिरेगांव बांध परिसर में सामने आयी. जब मोबाइल की वजह से एक मुख्याध्यापक की जान चली गई तथा एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ.
जानकारी के मुताबिक कुरखेडा तहसील अंतर्गत कसारी गांव की जिला परिषद प्राथमिक शाला में मुख्याध्यापक रहने वाले सुरेश संग्रामे अपने परिचित नथ्यु गायकवाड के साथ दुपहिया वाहन पर सवार होकर एक कार्यक्रम में शामिल होने हेतु जा रहे थे. इस समय मुख्याध्यापक सुरेश संग्रामे ने अपने मोबाइल को अपनी जेब में रखा था. जिसमें वाहन चलाते समय अचानक ही विस्फोट हुआ और सुरेश संग्रामे के कपडों में आग लग गई. जिससे दुपहिया पर सवार दोनों ही लोग अनियंत्रित होकर नीचे जमीन पर गिर पडे. पश्चात बुरी तरह से झुलसे सुरेश संग्रामे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं वाहन से नीचे गिरने की वजह से घायल हुए तथ्यु गायकवाड का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Back to top button