अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के सभी 26 आरोपियों पर मोक्का

मुंबई पुलिस ने की बडी कार्रवाई

मुंबई /दि.30- विगत 12 अक्तूबर को अजीत पवार गुट वाली राकांपा के नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की उनके बांद्रा स्थित कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम सहित कुल 26 आरोपियों को अब तक हिरासत में लिया है. जिनके खिलाफ महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट यानि मोक्का कानून की धाराएं लगाई गई है. वहीं इस मामले मेें फिलहाल शुभम लोणकर व जिशान मोहम्मद अख्तर सहित एक अन्य ऐसे तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बता दें कि, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर व फिलहाल तिहाड जेल में बंद लॉरेंस विष्णोई का नाम सामने आया था. जिसके छोटे भाई अनमोल विष्णोई को विगत दिनों ही अमरीका में गिरफ्तार किया गया है. ज्ञात रहे कि, कांग्रेस से तीन बार विधायक तथा वर्ष 2004 से 2008 तक राज्य सरकार में मंत्री रह चुके बाबा सिद्दीकी ने फरवरी 2024 में अजीत पवार गुट वाली राकांपा में प्रवेश किया था. साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध रहने वाले बाबा सिद्धिकी के बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ बेहतरीन संबंध भी थे.

Back to top button