धामणगांव रेल्वे/दि.21- धामणगांव शिक्षण संस्था द्वारा संचालित आदर्श विज्ञान, जयरामदास भागचंद कला व बिर्ला वाणिज्य महाविद्यालय ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं मान्यता परिषद (नैक) द्वारा किए गए मूल्यमापन में एक प्लस दर्जा प्राप्त कर एक उल्लेखनीय चरण प्राप्त किया है. मूल्यांकन की चौथी फेरी में महाविद्यालय को 3.77 गुणांकन प्राप्त हुए. तहसीलस्तर पर ए प्लस दर्जा प्राप्त करने वाला आदर्श महाविद्यालय यह अमरावती विद्यापीठ का पहला ही महाविद्यालय है.
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं मान्यता परिषद (नैक) समिति ने 11 व 12 जुलार्ई को महाविद्यालय को भेंट दी व विविध निकषों पर आधारित महाविद्यालय का मूल्यमापन किया. इन निकषों में अब्यासक्रम का पहलू, अध्यापन-शिक्षण एवं मूल्यमापन, संशोधन, नवकल्पना एवं विस्तार, आधारभूत सुविधा एवं शिक्षण संसाधन, विद्यार्थी सहायता एवं उनकी उन्नति, शासन, नेतृत्व एंव व्यवस्थापन, संस्थात्मक मूल्य एवं वैविध्यपूर्ण विशिष्ट उपक्रमों का समावेश था. संस्था के पदाधिकारियों के साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. बी. गांडोले के मार्गदर्शन एवं आइक्यूएसी समन्वयक डॉ. आनंद नरांजे के नेतृत्व में यह मूल्यांकन प्रक्रिया हुई.
मूल्यमापन के सभी क्षेत्रों में महाविद्यालय ने उत्कृष्ट कामगिरी करते हुए अपने आज तक का सर्वोच्च ए प्लस गुणांकन प्राप्त किया. राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं मान्यता परिषद (नैक) समिति का नेतृत्व भागलपुर विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. रमेश कुमार ने किया. इस समिति में सदस्य समन्वयक डॉ. पी.एन. प्रेमलता (प्रोफेसर एवं प्रमुख, इतिहास विभाग, मदर टेरेसा महिला विद्यापीठ,कोडाईकनाल) व सदस्य एमईएस कॉलेज कोची के प्राचार्य डॉ.पी. के.याकूब ने सहभाग लिया. उनकी भेंट दरमियान उन्होेंने पूर्व विद्यार्थी, पालक व शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से विस्तृत चर्चा कर संवाद साधा.
धामणगांव शिक्षण संस्था के अध्यक्ष रमेशचंद चांडक, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. बी. गांडोले व शिक्षण संस्था के सभी पदाधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण चरण को प्राप्त करने निमित्त कृतज्ञता व्यक्त की गई. संस्था के सर्वांगिण विकास के लिए उन्होंने महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों का अभिनंदन किया. इस मूल्यांकन प्रक्रिया में ए प्लस दर्जा प्राप्त होने से महाविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ी है.