अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मराठा की मांग पर मोदी गंभीर नहीं

जरांगे का फिर आमरण अनशन शुरु

* एक फोन आते ही तीनों दौडे आने का दावा
जालना/दि.25- मनोज जरांगे पाटिल मराठा आरक्षण की मांग लेकर एक बार फिर आंतरवली सराटी में भूख हडताल पर बैठ गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मराठा आरक्षण को लेकर धीर गंभीर नहीं है. हमने मोदी से मराठा आरक्षण प्रकरण में दखल की मांग की थी. पर वे हमारी दखल लेंगे, इसमें शंका है. जरांगे पाटिल ने प्रदेश के तीनों कर्णधारों सीएम एकनाथ शिंदे, डीसीएम फडणवीस व पवार को भी टारगेट किया. जरांगे व्दारा मराठा आरक्षण की घोषणा हेतु सरकार को 24 तारीख तक दी गई अवधि मंगलवार को पूर्ण हो गई. ऐसे में बुधवार से उन्होंने यहां समर्थकों के साथ अनशन आंदोलन छेड दिया है.
* आरक्षण देने की बे्रकिंग
जरांगे पाटिल ने कहा कि गिरीश महाजन ने 15 दिनों में आरक्षण देने का वादा किया था. आज 41वां दिन है. अभी भी आरक्षण नहीं दिया गया है. उन्होंने मोदी को बडा नेता बताया और कहा कि उनका एक फोन आते ही तीनों कर्णधार शिंदे, फडणवीस, पवार दौडे-दौडे आएंगे और आरक्षण दिए जाने की ब्रेकिंग न्यूज होगी. साथ ही आरोप लगाया कि सरकार गंभीर नहीं है. जारांगे पाटिल ने किसी से भी उग्र न होने की अपील भी की.

Related Articles

Back to top button