अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मोदी का पर्याय नजर नहीं आ रहा

अजीत पवार का कहना-विकास हेतु भाजपा के साथ

पुणे/दि.7- उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि राज्य के विकास हेतु और अपनी अनेक समस्याओं के हल हेतु मैनें भाजपा के साथ जाने का निर्णय किया है. मुझे नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत नेता नजर नहीं आ रहा. लोगों के अनुभव से अलग-अलग मत हो सकते हैं. रेलवे स्टेशनों के विकास हेतु नरेंद्र मोदी ने बडी निधि दी है. राज्य के विकास हेतु मैं भाजपा के साथ हूं.
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पुणे प्रवास दौरान कार्यक्रम में अजीत पवार की बडी प्रशंसा की थी. जिसकी शिवसेना उबाठा संजय राउत ने आलोचना की थी. उसका जवाब अजीत पवार ने दिया. पवार ने कहा कि देश में मोदी के सिवा दूसरा पर्याय नहीं दिखाई पड रहा. राज्य में महत्वपूर्ण काम करने है. पुणे का अंतर्राष्ट्रीय विमानतल बनाना है. पुणे, नाशिक रेलवे के बारे में अमित शाह को बताया गया है. उन्होंने सभी काम लेकर दिल्ली आने का निमंत्रण दिया है. पवार ने कहा कि 20-22 वर्षो से चीनी मिलों को लेकर निर्णय नहीं हो रहे थे. वह निर्णय अमित शाह ने लिए. हमारी अलग विषयों पर चर्चा हुई है.

Related Articles

Back to top button