स्मृति मंदिर पहुंचने वाले पहले नहीं, दूसरे पीएम हैं मोदी
इससे पहले पीएम रहते वाजपेयी ने दी थी भेंट

नागपुर /दि.29- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुढीपाडवा के पर्व पर नागपुर जिले के दौरे पर है और अपने इस दौरे के तहत पीएम मोदी रेशमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन परिसर को भी भेंट देंगे. संघ का शताब्दी वर्ष जारी रहने के दौरान पीएम मोदी के इस दौरे को विशेष महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके चलते डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति व प्रशासन की ओर से जमकर तैयारियां की जा रही है. इसी बीच इस चर्चा ने जोर पकड लिया है कि, नागपुर में संघ मुख्यालय स्थित स्मृति मंदिर को भेंट देनेवाले पीएम मोदी संभवत: पहले प्रधानमंत्री साबित होने जा रहे है. लेकिन अब यह जानकारी सामने आई है कि, नरेंद्र मोदी से पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते समय 27 अगस्त 2000 को रेशीमबाग स्थित हेडगेवार स्मृति भवन परिसर को भेंट दी थी. उस समय तत्कालीन उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण अडवानी व तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन भी उनके साथ उपस्थित थे.
जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त 2000 को नागपुर में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था. जिसके चलते भाजपा के तत्कालीन सभी दिग्गज नेता इस अधिवेशन हेतु नागपुर पहुंचे थे और उस समय अपने व्यस्ततम दौरे में से समय निकालकर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संघ के हेडगेवार स्मृति भवन परिसर को भेंट देते हुए आद्य सरसंघचालक डॉ. हेडगेवार व द्वितीय सरसंघचालक गोलवलकर गुरुजी के समाधि स्थल का दर्शन करते हुए उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया था. खास बात यह है कि, उस समय वरिष्ठ स्वयंसेवक व अटल बिहारी वाजपेयी के गुरुतुल्य रहनेवाले नारायण तरटे की भी अटल बिहारी वाजपेयी से भेंट हुई थी और फिर तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने दीक्षाभूमि जाकर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की स्मृतियों का भी अभिवादन किया था.