अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराष्ट्र को संपूर्ण सहयोग का मोदी का वादा

सीएम फडणवीस ने की भेंट

* अजीत पवार भी हैं दिल्ली में
दिल्ली/ दि. 20- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को यहां राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से भेंट उपरांत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की. सीएम बनने के बाद उनकी यह पहली दिल्ली यात्रा रहने से वे पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं से मिले. मीडिया से भी बात की. फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के विकास प्रकल्पों सहित सभी बातों में सहयोग करने का विश्वास दिलाया है. महाराष्ट्र देश का महत्वपूर्ण राज्य है. अर्थव्यवस्था को गतिशील रखने में महाराष्ट्र को उनका संपूर्ण सहयोग मिलेगा.
फडणवीस ने बताया कि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की. पत्रकारों के मंत्रिमंडल संबंधी सवाल पर फडणवीस ने कहा कि वे अपने काम के लिए दिल्ली आए हैं, ऐसे ही अजीत पवार भी अपने काम हेतु दिल्ली में हैं. एकनाथ शिंदे का फिलहाल दिल्ली में कोई काम नहीं होने से वे मुंबई में है. फडणवीस ने कहा कि उनकी और अजीत पवार की कल से कोई मुलाकात नहीं हो पायी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे दल की ओर से मंत्री कौन बनेगा, इसका निर्णय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर होगा. संसदीय बोर्ड निर्णय करेगा. गत रात दिल्ली में एक बैठक होने की जानकारी देते हुए फडणवीस ने कहा कि इस बैठक में अजीत पवार नहीं थे. फडणवीस से पत्रकारों को दो टूक कहा कि आप लोग किस तरह के समाचार जारी कर रहे हैं. इसकी मुझे पूरी जानकारी है.

Back to top button