सन 2029 में मोदी ही होंगे पीएम, मैं किसी रेस में शामिल नहीं
सीएम फडणवीस ने उत्तराधिकार की लडाई को लेकर किया स्पष्ट

मुंबई/दि.31 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है और वर्ष 2029 तक वे 78 वर्ष के हो जाएंगे. कुछ साल पडले खुद पीएम मोदी ने फर्मान जारी किया था कि, राजनेताओं ने 75 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरांत मुख्य धारा की राजनीति से दूर हो जाना चाहिए और नई पीढी को मौका देना चाहिए. ऐसे में अब यह नियम पीएम मोदी पर भी लागू करते हुए वर्ष 2029 हेतु भाजपा द्वारा पीएम पद के लिए नया चेहरा खोजा जाएगा क्या, ऐसा सवाल उपस्थित किया जा रहा है. जिस पर शिवसेना उबाठा के नेता व सांसद संजय राऊत ने सांकेतिक रुप से कहा था कि, पीएम मोदी के उत्तराधिकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रहेंगे, इसे लेकर खुद सीएम फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा कि, देश सन 2029 में एक बार फिर मोदीजी को ही प्रधानमंत्री बनते देखने का इच्छुक है और पीएम मोदी अपने आप में काफी सक्षम हैं. अत: उनके उत्तराधिकारी की खोज करने की जरुरत ही नहीं है. साथ ही सीएम फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि, वे किसी भी तरह के उत्तराधिकार की लडाई में शामिल नहीं है.
गत रोज नागपुर में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि, पिता के जीवित रहते उनका वारिसदार खोजने की परंपरा हमारे देश का हिस्सा कभी नहीं रही, यह एक तरह से मुगल संस्कृति है. चूंकि इस समय पीएम मोदी बेहद सक्षम है और अब भी कई वर्ष तक काम कर सकते है. साथ ही पूरा देश भी मोदी को ही वर्ष 2029 में एक बार फिर प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता है. ऐसे में मोदी के उत्तराधिकारी की खोज करने की कोई जरुरत नहीं है. वहीं सीएम फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि, वे खुद किसी भी तरह के उत्तराधिकार की स्पर्धा में शामिल नहीं है.
* भारतीय शिक्षा पद्धति का स्वीकार करें सोनिया गांधी
हाल ही में कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी ने अपने एक लेख के जरिए नई शिक्षा पद्धति की आलोचना की थी. जिसे लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम फडणवीस ने कहा कि, ब्रिटीश सत्ता के समय लॉर्ड मैकाले ने हमें गुलाम बनाए रखने हेतु एक शिक्षा पद्धति को अमल में लाया था. जिसे बदलकर अब भारत में शिक्षा पद्धति का भारतीयकरण किया जा रहा है. जिसे लेकर आपत्ती उठाना समझ से परे है. ऐसे में सोनिया गांधी ने भारतीय शिक्षा पद्धति का स्वीकार करना चाहिए.