सन 2027 में मोदी होंगे राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी
कांग्रेस के पूर्व सांसद कुमार केतकर ने किया दावा
मुंबई /दि.6- वर्ष 2027 में एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री पद हेतु नरेंद्र मोदी उम्मीदवार होंगे. इस आशय का दावा कांग्रेस के पूर्व सांसद कुमार केतकर द्वारा किया गया है. केतकर के मुताबिक मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का कार्यकाल 2027 में खत्म होगा और उस समय सत्ता के लिए कुछ भी करने हेतु तैयार रहने वाले नरेंद्र मोदी खुद को राष्ट्रपति पद का दावेदार घोषित करेंगे. चूंकि राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतगणना की पद्धति कुछ अलग रहती है. ऐसे में यदि मोदी चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बनते है, तो वे वर्ष 2032 तक देश के राष्ट्रपति बने रहेंगे. ऐसे में यदि 2029 के लोकसभा चुनाव पश्चात कांग्रेस, राकांपा, शरद पवार गुट व शिवसेना उबाठा को भी दिल्ली की सत्ता मिलती है, तो भी वह सरकार मोदी के राष्ट्रपति रहने की वजह से कोई काम नहीं कर पाएंगी. क्योंकि राष्ट्रपति के तौर पर मोदी उस समय सरकार के प्रत्येक काम में बाधा पैदा करेंगे.
राकांपा शरद पवार गुट के सांसद अमोल कोल्हे की किताब के प्रकाशन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद केतकर ने यह भी कहा कि, पीएम मोदी की हिंदू राष्ट्र में कोई विशेष रूची नहीं है, लेकिन उन्हें हिंदू राष्ट्र चाहिए भी, ऐसे में वे हिंदू राष्ट्र के लिए नेपथ्य रचना कर रहे है. वहीं नरेंद्र मोदी की जान केवल सत्ता में अटकी रहती है, ऐसे में वे सत्ता में रहने के लिए हर संभव कदम उठाते है.