* संजय राऊत का आरोप
मुंबई/दि. 15 – शिवसेना उबाठा प्रवक्ता संजय राऊत ने आरोप लगाया कि, महायुति सरकार विधायकों को पैसे का जमकर वितरण कर रही है. कल रात तक विधायकों को बडी-बडी रकम बांटी गई. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 10 से 15 करोड रुपए दिए जाने का खुला आरोप राऊत ने किया.
मीडिया से बात करते हुए राऊत ने कहा कि, सत्ताधारी पार्टी की ओर से चुनाव से पहले पैसे का वितरण किया जा रहा है. इसकी जानकारी वे चुनाव आयोग को भी दे रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि, चुनाव आयोग को शिकायत करने पर भी कार्रवाई होगी ही क्या? अमोल कीर्तिकर के बारे में आयोग को पत्र लिखा था. कोर्ट भी गया था. सबूत भी दिए थे. उसका कुछ नहीं हुआ. राऊत ने कहा कि, चुनाव की सभी प्रतीक्षा कर रहे हैं. चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए, ऐसी हमारी इच्छा है.