वनाधिकारी वक्त पर न पहुंचने से बंदर की 3 घंटे में मौत
पक्षी मित्र अरुण शेवाने को दुख, मौत से लडाई बेकार गई
अंजनगांव सुर्जी/ दि.8 – अंजनगांव सुर्जी-कापसुतलणी मार्ग पर देशमुख गैस एजेंसी के गोदाम के पास खेत में एक बंदर को 8 से 10 कुत्तों ने घायल कर दिया. पैर फैक्चर हो जाने के कारण बंदर चल नहीं पा रहा था. वहां से गुजर रहे लोगों ने बंदर को कुत्तों से बचाया. परंतु सूचना मिलने के बाद भी वक्त पर वनाधिकारी नहीं पहुंचे, जिसके कारण 3 घंटे से मोैत से लडाई लड रहे बंदर की लडाई विफल हो गई. आखिर उस बंदर की मौत हो गई.
कापुसतलणी के पक्षी मित्र अरुण शेवाले को उपस्थित लोगों ने घटना की सूचना दी. शेवाले ने पलभर की देरी न लगाते हुए अपने साथ प्रदीप सातवटे, प्रशांत सरदार के साथ मौके पर पहुंचे. बंदर के जख्मों पर स्प्रे मारकर प्राथमिक इलाज किया. परंतु बंदर का पैर फैक्चर होने के कारण वह दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. फैक्चर का इलाज करने के लिए वन अधिकारियों की आवश्यकता थी. वनाधिकारियों को फोन किया गया, मगर बंदर की मौत हो गई तब तक वे नहीं पहुंचे. मौत से लड रहे बंदर की 3 घंटे बाद मौत हा गई. आखिर बंदर का अंतिम संस्कार किया गया. बंदर का अंतिम संस्कार करते समय अरुण शेवाले, प्रदीप सातवटे, प्रशांत सरदार, अंजनगांव बजरंग दल के कार्यकर्ता भारत लव्हाले, मनोज पवार आदि उपस्थित थे.