अन्य शहर

पूरे राज्य में आया मानसून, पाच दिनों तक बारिश का अनुमान

नाशिक/ दि.21– मानसून पूरे राज्य मेंं आया है. लेकिन अरबी समुद्र में दक्षिणोत्तर तटीय कम दाब वाले क्षेत्र व आर्द्रतायुक्त समुद्रीय पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण आगामी ५ दिन कोकण, गोवा सहित मध्य महाराष्ट्र के घाट के सिर पर जोरदार बारिश होगी. २२ जून से शेष महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग के विशेषज्ञ माणिकराव खुले ने बताई. दो दिनों से कोकण में मध्यम से जोरदार बारिश हो रही है. रविवार को अलिबाग मुंबई, कुलाबा में ७ सेमी बारिश हुई. देश में मानसून आग्नेय उत्तर प्रदेश, गुजरात व मध्य प्रदेश के और कुछ क्षेत्र में बारिश हुई. देश के ६० प्रतिशत क्षेत्र में भरपूर बारिश हुई. उसकी उत्तर अधिकतम सीमारेखा पोरबंदर, बडोदा, शिवपुरी इस शहर से जा रही है.

Related Articles

Back to top button