विदर्भ में जून के दूसरे सप्ताह में मानसून

इस बार भी जल्दी आगमन

* पिछले साल 11 जून को आया था
अमरावती / दि. 12- दक्षिण- पश्चिमी मानसून के लिए पोषक हवाएं चल रही है. वातावरण बना है. एक दो दिनों मेंं अंडमान में दाखिल होनेवाला है. बगैर किसी बाधा के मानसून की प्रगति ऐसी ही रही तो केरल तथा तत्पश्चात महाराष्ट्र में इस बार भी शीघ्र आगमन अपेक्षित है. विदर्भ में पिछले साल की तरह मानसून की एन्ट्री होने की संभावना मौसम विशेषज्ञ प्रा. सुरेश चोपने ने व्यक्त की. पिछले साल 11 जून को हमारे यहां मानसून दाखिल हुआ था. इस बार भी 10 से 15 जून के दौरान मानसून आने की संभावना व्यक्त की गई है.
क्या कहते हैं चोपने
प्रा. सुरेश चोपने ने स्पष्ट कहा कि अब तक इतिहास देखे तो विदर्भ में ऐसा कम हुआ है कि मानसून जल्दी आ गया हो. कई बार बाधाए आने से मानसून की यात्रा मंद हो जाती है. जिससे विदर्भ में उसकी एन्ट्री विलंब से होती है. सबकुछ ठीक ठाक रहने पर जून के दूसरे माह में मानसून के मेघ बरसने की संभावना प्रा. चोपडे ने व्यक्त की. उन्होंने आंकडे देते हुए बताया कि 2018 में 8 जून, 2021 मेें 9 जून और 2024 में 11 जून को मानसून विदर्भ में प्रवेश कर गया था. बिपरजॉय तूफान के कारण 2023 में मानसून के हमारे यहां आगमन में विलंब हुआ था.
विदर्भ में आगमन
वर्ष       तारीख
2024    11 जून
2023    23 जून
2022    16 जून
2021    9 जून
2020    12 जून
2019    22 जून
2018    8 जून
2017   16 जून
2016   18 जून
2015   13 जून

Back to top button