होली से पहले एक करोड से अधिक सरकारी कर्मियों को मिलेगी गुड न्यूज
डीए वृद्धि पर कल लग सकती है मुहर

* केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में होगा फैसला
नई दिल्ली/दि. 4 – होली से पहले केंद्र सरकार के एक करोड से अधिक कर्मचारियों को एक खुशखबरी मिल सकती है, क्योंकि केंद्रीय मंत्रिमंडल की कल 5 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता के तहत बैठक होनेवाली है. जिसमें महंगाई भत्ते को बढाए जाने को मंजूरी दी जा सकती है. उल्लेखनीय है कि, इससे पहले भी केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को होली के पर्व से पहले ही महंगाई भत्ता वृद्धि की सौगात दी थी.
बता दें कि, महंगाई भत्ते की गणना ऑल इंडिया कंझुमर प्राईस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स के आंकडों के आधार पर की जाती है. सातवे वेतन आयोग के अनुसार तय किए गए मानकों के तहत साल में दो बार महंगाई भत्ता वृद्धि की जाती है. जिसमें से पहली वृद्धि 1 जनवरी से व दूसरी वृद्धि उसी वर्ष 1 जुलाई से लागू होती है, ऐसे में सरकारी कर्मचारियों व पेंशनधारकों को काफी बडी राहत मिलने की संभावना है.
* कितना बढ सकता है डीए
जून 2024 में केंद्र सरकार ने महंगाइ भत्ते को 50 फीसद से बढाकर 53 फीसद कर दिया था. जिसमें अब जनवरी 2025 से और भी 3 फीसद की वृद्धि होने की संभावना है तथा इस वृद्धिंगत महंगाई भत्ते को 1 जनवरी 2025 से अमल में लाया जाएगा.