अन्य शहरमुख्य समाचार

मां-बेटी ने रेल के नीचे कूदकर की आत्महत्या

नासिक के देवलाली की घटना, कारण अस्पष्ट

नासिक/दि.30- यहां से पास ही देवलाली कैम्प परिसर में रहनेवाली अनिता शिरोले व राखी शिरोले नामक मां-बेटी ने देवलाली से होकर गुजरनेवाले रेल्वे ट्रैक पर गीतांजली ट्रेन के नीचे कटकर आत्महत्या कर ली. अनिता शिरोले के पति रेल विभाग में ठेकेदारी करते है, जो किसी काम से सोलापुर गये हुए थे. मां-बेटी द्वारा आत्महत्या किये जाने की कोई ठोस वजह अब तक सामने नहीं आयी है.
जानकारी के मुताबिक रेल्वे ट्रैक के किनारे से जा रहे एक व्यक्ति को रेल्वे ट्रैक के पास एक स्कूटी सुनसान स्थान पर खडी दिखाई दी. ऐसे में इस व्यक्ति ने स्कुटी मालिक की खोजबीन करनी शुरू की, तो थोडी दूरी पर उसे मां-बेटी के शत-विक्षत शव दिखाई दिये. पश्चात उसने इसकी जानकारी रेल महकमे को दी और रेल्वे पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू की.

Back to top button