जालना जिले में सडक हादसे में मां-बेटी की मौत, तीन घायल
सोलापुर-धुले महामार्ग के सौंदल गांव फाटा के पास की घटना

जालना/दि.19 – सोलापुर से धुले राष्ट्रीय महामार्ग पर आज सोमवार 19 मई को जालना जिले के सौंदल गांव फाटा के पास हुई दुर्घटना में मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गयी. मृतक मां-बेटी का नाम रोहिणी अमरदीप चव्हाण (30) और नुरवी अमरदीप चव्हाण (ढाई वर्ष) है. घायलों में अमरदीप बाबूलाल चव्हाण (40), विश्रांती प्रदीप चव्हाण (29) और रुद्रांश प्रदीप चव्हाण (2) का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद परिसर के नागरिकों ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायलों को पाचोड गांव के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. दुर्घटना का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन कार पर से संतुलन बिगडने के कारण यह दुर्घटना होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस दुर्घटना में कार का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.