फुबगांव में घर की दीवार ढहने से मां-बेटी की मौत
3 घायल, वैराले परिवार पर टूटा दु:ख व मुसीबत का पहाड
चांदूर बाजार/दि.19– समीपस्थ फुबगांव सैदापुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से गांव में रहनेवाले वैराले परिवार के घर की छत अचानक ही भर-भराकर ढह गई. जिसके चलते वैराले परिवार के पांच सदस्य इस दीवार के मलबे में दब गये. जिसमें से चंदा वैराले व पायल वैराले नामक मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वही परिवार के अन्य तीन लोगों को गांववासियों द्वारा मलबे से बाहर निकालकर इलाज हेतु अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक फुबगांव सैदापुर में नारायण वैराले अपने बेटे-बहू अरूण वैराले (38) व चंदा वैराले (35) के साथ रहते है तथा वैराले दम्पति को ओम वैराले (10) व पायल वैराले (7) ऐसे दो बच्चे है. वैराले परिवार हमेशा की तरह बीती रात अपने घर में सो रहा था, लेकिन तडके हुई मूसलाधार बारिश की वजह से वैराले परिवार के मकान की एक दीवार अचानक ही ढह गई और पूरा परिवार मिट्टी व ईटों के मलबे के नीचे दब गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगबाग तुरंत वैराले परिवार के घर की ओर दौडे तथा स्थानीय प्रशासन सहित बचाव दल को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद पांचों लोगों को मलबे के नीचे से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक चंदा वैराले व पायल वैराले की मौत हो चुकी थी. वही अन्य तीनों को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. इस हादसे में जीवित बच जानेवाले अरूण वैराले को अपनी पत्नी व बेटी की मौत से जबर्दस्त मानसिक आघात पहुंचा है.