अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

ट्रक की टक्कर से मां की मौत, बेटा घायल

सडक से गुजर रहे डॉक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता

* घायल बच्चे को तुरंत कराया इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती
जलगांव/दि.29 – समिपस्थ खोटे नगर में ट्रक द्वारा मारी गई टक्कर में दुपहिया पर सवार एक महिला व एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे का शिकार हुई महिला का दो वर्षीय बच्चा इस दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुआ. जिसके सिर पर काफी गहरी चोट आयी थी. इसी समय मौके से गुजर रहे डॉ. चेतन खैरनार ने गंभीर रुप से घायल बच्चे को तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज शुरु किया गया. वहीं इस हादसे में मारी गई महिला व युवतियों के चेहरे के उपर से ट्रक का पहिया गुजरने के चलते दोनों के चेहरे बुरी तरह से क्षतविक्षत हो गये थे. जिन्हें ढांकने हेतु आसपास कुछ भी नहीं मिलने पर एक पुलिस कर्मी ने रास्ते से गुजर रही युवतियों से उनकी ओढणियां मांगी, तो उन युवतियों ने भी बिना समय गवाये शवों को ढांकने हेतु अपनी ओढणियां दे दी.
जहां एक ओर इन दिनों किसी सडक हादसे के बाद मदद करने की बजाय मोबाइल में वीडियो बनाने वालों की संख्या बढ गई है. वहीं इस दौर मेें भी कुछ लोग संवेदनशीलता और इंसानित रखते है.

Back to top button