अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

बेटे की पढाई के खर्च हेतु मां उतरी देह व्यापार में

अमरावती की महिला चढी नागपुर पुलिस के हत्थे

* एक दम्पति ने पैसे उधार देकर फांसा अपने जाल में
नागपुर/दि.10 – घर पर शराबी और बेरोजगार पति रहने के चलते खुद पर सास सुसर व कक्षा 12 वीं में पढने वाले बेटे की जिम्मेदारी रहने की वजह से अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए एक महिला देह व्यवसाय की दलदल में फंस गई. जो नागपुर पुलिस द्वारा मारे गये छापे के दौरान पुलिस के हत्थे चढी. जिसके बाद पता चला कि, उसने अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए अपने परिचय में रहने वाली एक महिला से कुछ रकम उधार ली थी और उधारी अदा करने में नाकाम रहने पर उस परिचित महिला व उसके पति ने उसे देह व्यापार में ढकेल दिया. साथ ही यह जानकारी भी सामने आयी कि, उधार देने वाली महिला व उसके पति ने अमरावती निवासी विवाहित महिला सहित अन्य कई युवतियों को भी देह व्यापार की दलदल में ढकेला है.
बता दें कि, गुरुवार की शाम खरपी चौक स्थित एक अपार्टमेंट में देह व्यापार चलने की गुप्ता सूचना मिलने पर नागपुर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की, तो अमरावती निवासी 35 वर्षीय विवाहित महिला भी वहां पर पुलिस के हत्थे चढी. जिसके द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक उसका पति शराबी है और कोई काम धंधा नहीं करता है. उसके परिवार में बूढे सास-ससुर के साथ ही कक्षा 12वीं में पढने वाला बेटा भी है. जिसकी पढाई लिखाई पर अच्छा खासा पैसा खर्च होता है. ऐसे में वह सिलाई कढाई का काम करते हुए जैसे-तैसे अपने घर का खर्च चलाती है. लेकिन उन पैसों से परिवार की जरुरतें पूरी नहीं हो पाती. ऐसे में उसने अपने परिचय में रहने वाली पूजा उर्फ जानवी नामक महिला से कुछ पैसे उधार मांगे, तो पूजा ने उसे कुछ रकम उधार भी दे दिये, लेकिन जब उक्त महिला उधार की रकम वापिस करने में नाकाम रहीं, तो पूजा और उसके पति गोविंद भार्गव (35, फ्लैट क्रमांक-102, विशाखा अपार्टमेंट, खरपी चौक, वाठोडा) ने उसे झटपट पैसा कमाने का रास्ता बताते हुए अपने एक दोस्त के साथ शारीरिक संबंध रखने हेतु कहा और प्रति ग्राहक 2 हजार रुपए देने का प्रलोभन भी दिया. सिर पर रहने वाली जिम्मेदारियों और लगातार बढते कर्ज के बोझ की वजह से उक्त महिला ने भार्गव दम्पति द्वारा रखे गये प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. जिसके बाद भार्गव दम्पति द्वारा उक्त महिला को अलग-अलग ग्राहकों के पास भेजा जाने लगा.
जानकारी के मुताबिक भार्गव दम्पति द्वारा विशाखा अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल का स्थित फ्लैट में ग्राहकों को बुलाया जाता था. जहां पर अमरावती निवासी विवाहित महिला सहित अन्य कुछ युवतियों से देह व्यापार कराया जाता था. इस बारे में जानकारी मिलते ही नागपुर पुलिस की सामाजिक सुरक्षा पथक प्रमुख कविता इसारकर ने अपने दल बल सहित उक्त अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट पर छापा मारा. जहां से अमरावती निवासी 35 वर्षीय महिला को देह व्यवसाय करते हुए पकडा गया. साथ ही पुलिस ने करीब 40 हजार रुपए का माल जब्त करते हुए पूजा व गोविंद भार्गव के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उन्हें वाठोडा पुलिस के हवाले किया.

Back to top button