अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

चार साल के बेटे के साथ मां तालाब में कूदी

कुछ युवकों ने तत्काल कूदकर दोनों की जान बचाई

* बेहोशी की हालत में किया अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
* शहर के फुटाला तालाब की घटना
नागपुर/दि.1 – एक महिला अपने चार साल के बेटे को कोख में लेकर तालाब पर गई तालाब के तट पर बैठकर विचार कर रही थी और उसका बेटा वहां खेल रहा था. एक घंटे बाद संबंधित महिला तालाब की सीढियों से उठी और उसने बेटे को गोद में लिया और तत्काल तालाब में कूद गई. यह घटना वहां तट पर बैठे कुछ युवकों ने देखी और तालाब में कूद पडे. छोटे बच्चे को सबसे पहले बाहर निकाला. पश्चात महिला को भी बाहर निकाला गया. मां-बेटे के पेट में पानी जाने से दोनों बेहोश थे. दोनों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां महिला की हालत स्थिर है. बेटे पर उपचार जारी है. यह घटना सोमवार 21 मार्च को अपरान्त 4 बजे के दौरान घटित हुई. तालाब में कूदने वाली मां का नाम टेकानाका निवासी कीर्ती (30) और कियांश (4) है.
जानकारी के मुताबिक टेकानामा में रहने वाला मनोज एक धार्मिक स्थल पर काम करता है. वह पत्नी कीर्ती और बेटे कियांश के साथ किराये के मकान में रहता है. पिछले कुछ दिनों से कीर्ती तनाव में थी. उसकी तरफ अनूज की अनदेखी हुई. घर का वातावरण भी तनावपूर्ण था. सोमवार को कीर्ती अपने बेटे कियांश को लेकर टेकानामा से सीताबर्डी पहुंची और वहां से फुटाला तालाब गई. उसके दिल में आत्महत्या का विचार चल रहा था. करीबन एक घंटे तक फुटाला तालाब के तट पर बैठने के बाद उसने अपने बेटे को गोद में उठाया और सीधे तालाब में कूद गई. उस समय कुछ युवक तालाब के तट पर बैठे थे. उनके ध्यान में आते ही वे दोनों मां-बेटे को बचाने के लिए तालाब में कूद पडे और बेहोशी की हालत में उन्हें बाहर निकाला. दोनों के पेट में पानी घूस गया था. घटनास्थल पर भारी भीड जमा हो गई थी. मां-बेटे को नागरिकों ने अस्पताल में भर्ती किया. मासूम कियांश के पेट में पानी घुसने से वह बेहोश हो गया था. उसकी हालत नाजूक बतायी जाती है. अंबाझरी पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

* युवकों के कारण बची मां-बेटे की जान
सोमवार 31 मार्च को रमजान ईद के कारण महाविद्यालयों को अवकाश रहने से कुछ युवक फुटाला तालाब के तट पर बैठे थे और ऐसे में कीर्ती ने अचानक तालाब में छलांग लगा दी. यह बात युवकों के ध्यान में आ गई और सभी युवक तालाब में कूद पडे. दोनों मां-बेटे को तालाब से बाहर निकालकर उन्हें जीवनदान दिया.

Back to top button