अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रेमिका के कहने पर मां की हत्या

बेटे ने गला घोटकर मां को उतारा मौत के घाट

सोलापुर/दि.11 – विगत कुछ दिनों से देशभर में प्रेम संबंधों के चलते अपराधिक घटनाएं घटने का प्रमाण काफी अधिक बढ गया है. इसी बीच सोलापुर में अपने प्रेम संबंध के बीच बाधा बन रही मां को उसके ही बेटे ने गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में पुलिस ने रमेश हणमंत कलसगोंड नामक कलयुगी बेटे सहित उसके साथ प्रेम संबंध में रहने वाली महिला को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक अक्कलकोट तहसील के सिन्नूर गांव में रहने वाले रमेश कलसगोंड के गांव में ही रहने वाली एक महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. लेकिन रमेश की मां भीमबाई कलसगोंड (48) द्वारा इस प्रेम संबंध का विरोध किया जाता था. जिसके चलते मां-बेटे में हमेशा ही विवाद हुआ करता था. ऐसे में रमेश और उसकी प्रेमिका महिला ने भीमबाई कलसगोंड को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का निर्णय लिया. जिसके तहत 10 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे रमेश कलसगोंड ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर भीमबाई कलसगोंड को एक खेत के पास पकडा और फिर उसकी ही साडी से उसका गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही अक्कलकोट पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही मृतक भीमबाई के पति हणमंत कलसगोंड की शिकायत के आधार पर रमेश कलसगोंड व उसकी प्रेमिका के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.

Back to top button