* राज्य शासन का बडा फैसला
* डीसीएम अजीत पवार की घोषणा
पुणे/दि. 25- राज्य सरकार ने चौथी महिला नीति स्वीकृत की है. जिससे अब पुत्र अथवा पुत्री के नाम के आगे मां का नाम पहले लिखा जाएगा. यह महत्वपूर्ण निर्णय होने का दावा जानकार कर रहे हैं. बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र पर पहले मां, फिर पिता उपरांत उपनाम अर्थात सरनेम का उल्लेख रहेगा.
* अदिति तटकरे को दिया श्रेय
पहले मां का नाम आएगा फिर पिता का. यह घोषणा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने की. वे यहां मीडिया से संवाद कर रहे थे. अपनी साफगोई के लिए मशहूर अजीत पवार ने बताया कि महिला व बालविकास मंत्री अदिति तटकरे के नेतृत्व में महिला नीति बनाई गई है. कैबीनेट ने उसे मान्यता दी. बारीकी से नीति बनाए जाने के साथ यह सुधार किया गया कि पहले जहां पिता का नाम आता था अब मां का भी नाम रहेगा.
* युवा कर रहे पहले मां का उल्लेख
पवार ने कहा कि कुछ नए युवा विधायकों ने अपनी मां का नाम का उल्लेख शपथ ग्रहण सहित अनेक अवसरों पर किया है. यह कल्पना रुढ हो रही है. राज्य शासन ने भी इसका अवलंब किया है. उन्होंने अब उनकी ही सुनी जाने का आहवान करते हुए कहा कि उम्र के 60वें वर्ष में उन्होंने निर्णय किया है. 38वें वर्ष में नहीं. उनका इशारा शरद पवार की ओर रहा.
* महिलाओं को सम्मान
अजीत पवार ने यह भी कहा कि वर्तमान दौर को देखते हुए महिला सम्मान का यह निर्णय किया गया है. अधिकांश लोग इस बात से पहले ही सहमत हैं. उसी प्रकार युवा नेता शपथ ग्रहण के समय मां के नाम का सर्गव पिता से पहले उल्लेख कर रहे हैं. ऐसे बहुतेरे उदाहरण दिए जा सकते हैं. पवार ने बारामती ने सरपंच और उपसरपंचों से संवाद किया. उस दौरान उन्होंने मजाकिए लहजे में कहा कि अब उनकी सुनी जाए. बडे साहब अर्थात शरद पवार की नहीं. खराडवाडी में कॉलेज देने की मांग कार्यकर्ता ने की तो पवार ने तपाक से कहा कि खराडवाडी कितनी छोटी है. वहां कॉलेज खोलने पर विद्यार्थी कहां से लाएंगे.