अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

यूपीएससी की तर्ज पर एमपीएससी की भर्ती प्रक्रिया का कैलेंडर

अब परीक्षा होगी डिस्क्रिप्टिव्ह स्वरुप में, सीएम फडणवीस ने की बडी घोषणा

मुंबई /दि.20- यूपीएससी की तर्ज पर महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया में भी कैलेंडर निश्चित किया जाएगा और एमपीएससी की परीक्षा इस वर्ष से डिस्क्रिप्टिव्ह स्वरुप में ली जाएगी. जिसके लिए किसी भी तरह के विरोध को ग्राह्य नहीं माना जाएगा, इस आशय की घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधानसभा में स्पष्ट की और बताया कि, जल्द ही एमपीएससी के जरिए बडे पैमाने पर भर्ती की जाएगी.
एमपीएससी में मनुष्यबल कम रहने के चलते स्पर्धा परीक्षा की प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद उम्मीदवारों की पोस्टींग नहीं हो पाती. इसके अलावा पोस्टींग देने हेतु कुछ व्यवहार भी होते है, ऐसा आरोप विधायक विक्रम काले द्वारा लगाया गया था. जिस पर जवाब देते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, हाल-फिलहाल के दौरान एमपीएससी में सभी पदों पर नियुक्ति हुई है और इस वक्त केवल 3 पद रिक्त है. जिन्हें तुरंत भरा जाएगा, साथ ही भविष्य में एमपीएससी के मार्फत बडे पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरु की जाएगी और भविष्य में यूपीएससी की तर्ज पर एमपीएससी में भी भर्ती प्रक्रिया का कैलेंडर रहेगा. साथ ही परीक्षा को डिस्क्रिप्टिव्ह स्वरुप में लिया जाएगा.

Back to top button