अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई-शिर्डी की यात्रा में बचेगा डेढ घंटा

समृद्धि महामार्ग के तीसरे चरण का उद्घाटन

मुंबई/दि.5 – समृद्धि महामार्ग के तीसरे व अगले चरण का कल सोमवार को शुभारंभ हो जाने के चलते अब मुंबई से शिर्डी तक पहुंचने में डेढ घंटे का समय कम लगेगा. इगतपुरी से भरवीर खुर्द के बीच समृद्धि महामार्ग के शुरु हो जाने से 20 किमी के बेहद खराब रास्ते से वाहन चालकों को अब राहत मिल जाएगी.
महाराष्ट्र राज्य रास्ते विकास महामंडल यानि एमएसआरडीसी द्वारा बनाए जा रहे हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग के 24.87 किमी लंबे तीसरे चरण का गत रोज उद्घाटन किया गया. सिन्नर के पास स्थित एसएमबीटी वैद्यकीय महाविद्यालय के सामने भरवीर खुर्द से ईगतपुरी के पास स्थित पिंपरी सदरोद्दीन के बीच इस तीसरे चरण के तहत समृद्धि महामार्ग का निर्माण किया गया है. जिसके चलते मुंबई से शिर्डी पहुंचने हेतु अब ईगतपुरी से बमुश्किल डेढ घंटे का समय लगेगा. इससे पहले मुंबई से शिर्डी जाने हेतु आगरा रोड से नाशिक होते हुए जाना पडता था. जिसमें करीब साढे 5 से 6 घंटे का समय लगा करता था. लेकिन अब समृद्धि महामार्ग के जरिए भरवीर खुर्द से केवल डेढ घंटे में शिर्डी पहुंचना संभव हो सकेगा. हालांकि भरवीर खुर्द तक ईगतपुरी होते हुए पहुंचने हेतु राष्ट्रीय महामार्ग 160-अ का प्रयोग करना पडता है. जहां पर फोरलेन का काम जारी रहने के चलते अच्छी खासी धुल-मिट्टी हो गई है. इसकी वजह से वाहन चालकों को भरवीर खुर्द तक महज 20 किमी की दूरी तय करने के लिए डेढ से दो घंटे का समय लगता है. लेकिन अब ईगतपुरी से ही समृद्धि महामार्ग पर पहुंचना संभव हो गया है. जिसके चलते मुंबई से शिर्डी के बीच यात्रा करने में अच्छा खासा समय बच जाएगा.

Related Articles

Back to top button