अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में मनपा के चुनाव हो सकते है मई माह तक !

संसदीय कार्यमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने जताई संभावना

पुणे/दि. 25- विगत ढाई वर्षो से राज्य में मनपा व जिप सहित स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव प्रलंबित पडे है. ऐसे में अब लोकसभा व विधानसभा के चुनाव निपट जाने के चलते स्थानीय स्वायत्त निकायों की घोषणा होने का इंतजार किया जा रहा है. क्योंकि स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव प्रलंबित रहने की वजह से संबंधित शहरों व क्षेत्रों का विकास नहीं हो पा रहा. इसी बीच राज्य के संसदीय कार्यमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने संभावना जताई है कि राज्य मेंं मई माह तक महानगरपालिकाओं सहित स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव कराए जा सकते है.
मंत्री पाटिल के मुताबिक आगामी जनवरी माह में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीमकोर्ट द्बारा फैसला सुनाया जा सकता है. जिसके बाद मनपा के प्रभाग तथा जिप व पंस के गट व गण के परिसीमन का काम शुरू होगा. चूकि मार्च व अप्रैल माह में परीक्षाओं का समय रहेगा. ऐसे में परीक्षाए निपट जाने के बाद मई माह में मनपा व जिप सहित स्थानीय स्वायत्त निकायो के चुनाव कराए जा सकेंगे. मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने यह भी स्वीकार किया कि विगत करीब तीन वर्षो से मनपा व जिप सहित स्थानीय स्वायत्त निकायों में चुनाव नहीं होने व प्रशासक राज जारी रहने के चलते सभी निकाय क्षेत्रों का विकास कार्य बाधित हुआ है.

Back to top button