
* दहशत मचाने हवा में की फायरिंग
* झिंगाबाई टाकली परिसर की सनसनीखेज घटना
नागपुर /दि.4- नागपुर के झिंगाबाई टाकली परिसर में देर रात सरेआम 3 लोगों ने एक युवक पर चाकू से सपासप वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के पूर्व आरोपियों ने खुलेआम फायरिंग की और नागरिकों ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया, तब उन पर भी रिवॉल्वर तानकर धमकियां दी. यह हडकंप मचा देने वाली घटना मानकापुर थाना क्षेत्र में घटित हुई. इस घटना से परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.
यह घटना नागपुर शहर के सर्वाधिक चहल पहल वाले झिंगाबाई टाकली परिसर में घटित हुई. जहां नागरिकों की भारी भीड रहती है. इसी मार्ग पर तीन आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. नागरिकों ने जब बीचबचाव करने का प्रयास किया, तब आरोपियों ने रिवॉल्वर तानकर उन्हें भी धमकाया. लेकिन नागरिकों ने भयभीत न होते हुए इन आरोपियों को पकडकर उनकी जमकर धुनाई की और तत्काल मानकापुर पुलिस को घटना की जानकारी देकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कब्जे में लेकर जांच शुरु की है. प्राथमिक जांच में यह घटना किसी निजी विवाद में घटित होने की संभावना जतायी जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज सहित अन्य सबूत इकठ्ठा करना शुरु किया है. इस घटना के कारण नागपुर की कानून व सुव्यवस्थापक पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हो गया है. भीडभाड वाली सडक पर फायरिंग व हत्या होने से पुलिस यंत्रणा पर वचक निर्माण करने की बडी चुनौती आन पडी है.