अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रेमसंबंध के चलते युवक की हत्या

7 नामजद, मां-बेटी गिरफ्तार

सातारा/दि.25 – समिपस्थ माण तहसील अंतर्गत गोंदवले बुद्रुक गांव में प्रेमसंबंध के चलते एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के साथ ही मां-बेटी को गिरफ्तार किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गोंदवले बुद्रुक गांव में रहनेवाला योगेश पवार दो दिनों से लापता था. जिसकी गुमशुदगी की शिकायत दहीवडी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. पश्चात जांच के दौरान योगेश पवार का शव नातेपुते के पास स्थित नहर में पडे वाहन से हाथ-पांव बंधी हुई अवस्था में बरामद हुआ था और उसके शरीर पर गहरे जख्म थे, निशान भी थे. जिसके बाद पता चला कि, योगेश पवार का माण तहसील स्थित एक गांव में रहनेवाली युवती के साथ प्रेमसंबंध चल रहा था और 18 मार्च को उक्त युवती ने ही योगेश को फोन करते हुए बुलाया था. जिसके बाद उक्त युवती व उसकी मां ने अपने कुछ अन्य साथिदारों के साथ मिलकर उधार लिए गए पैसों की वजह को लेकर झगडा करते हुए तेज धारदार हथियार से योगेश की हत्या कर दी और फिर योगेश के शव को उसके ही वाहन में रखकर उक्त वाहन को नातेपुते के पास फडतरी रास्ते के निकट स्थित नहर में फेंक दिया. इस मामले के उजागर होने के बाद दहीवडी पुलिस ने संबंधित मां-बेटी को अपने कब्जे में लिया. वहीं अन्य संदेहितों की खोजबीन करनी शुरु की.

Back to top button