भीमजयंती के दिन बुलढाणा में युवक की हत्या
मुख्यमंत्री के दौरे के कारण पुलिस पर था दोहरा तनाव
बुलढाणा/दि. 15- शहर में रविवार को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के दौरान वीरान स्थल पर एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. इस घटना से शहर में खलबली मच गई है. शहर पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित जिला परिषद कन्या शाला परिसर में अंधेरे में रात 11 बजे के दौरान यह घटना घटी. मृतक युवक का नाम आशुतोष संजय पडघन (24) है. पुराना विवाद अथवा रैली में हुए विवाद के कारण यह घटना घटित होने की चर्चा है. पुलिस को जानकारी मिलते ही आशुतोष को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
महायुती के उम्मीदवार प्रतापराव जाधव के प्रचारार्थ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार 14 अप्रैल को बुलढाणा में हेलिकॉप्टर से आए थे. साढे 3 घंटे देरी से आने के कारण और पूर्व नियोजित कार्यक्रम के कारण बुलढाणा में उनका मुक्काम का समय बढ गया था. उन्होंने बुलढाणा अर्बन रेसीडेन्सी में व्यापारी, वकील, डॉक्टर से संवाद किया और अन्य बैठके भी ली. हत्या की घटना के पूर्व वें देर रात कार से संभाजीनगर की तरफ रवाना हो गए. इस कारण पुलिस पर उनकी सुरक्षा और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती बंदोबस्त का दोहरा तनाव था. ऐसे में रैली को रात 12 बजे तक अनुमति दी गई थी.