अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

खुखरी से वार कर पानठेले वाले की हत्या

खामगांव की घटना, अंधेरे में भाग निकले चारो आरोपी

बुलढाणा/दि.27 – समिपस्थ खामगांव शहर में बस स्थानक के सामने छोटी सी बात को लेकर हुए झगडे में 4 लोगों ने तेज धारदार खुखरी से वार करते हुए एक पानठेले वाले की हत्या कर दी. इस समय तेज आंधी-तूफान की वजह से पूरे शहर में बिजली गुल थी. जिसका फायदा उठाते हुए चारो आरोपी मौके से भाग निकले. यह वारदात रविवार 26 मई की रात 10 बजे के आसपास घटित हुई. जिससे पूरे खामगांव शहर में हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम खामगांव शहर में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश चल रही थी. जिसके चलते पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति खंडित हुई. उसी दौरान खामगांव शहर के बस स्थानक के पास स्थित जय मां पान मंदिर पर 4 लोग पहुंचे. इस समय पानठेला के संचालक प्रकाश सोनी बाहर ही कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे तथा उनका बेटा गोपाल सोनी (27, रेखा प्लॉट, खामगांव) पानठेले के भीतर काम कर रहा था. पानठेले पर आये चारों लोगों ने यह कहते हुए प्रकाश सोनी से झगडा करना शुरु किये गये 15 दिन पहले यहां पर आये उनके एक व्यक्ति के साथ मयूर सोनी ने धक्का-मुक्की क्यों की. इस समय एक आरोपी ने प्रकाश सोनी को पीछे से पकड लिया. वहीं अन्य दो आरोपियों ने प्रकाश सोनी के हाथ पकड लिये. जिसके बाद विजय बढे नामक आरोपी ने खुखरी से प्रकाश सोनी पर सपासप वार किये. जिससे प्रकाश सोनी बुरी तरह लहुलूहान होकर नीचे गिर पडे. पश्चात चारो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए अलग-अलग रास्तों से भाग निकले. इसके बाद गोपाल सोनी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गंभीर रुप से घायल हुए प्रकाश सोनी को खामगांव के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने प्रकाश सोनी को मृत घोषित कियो.

Related Articles

Back to top button