मुश्रीफ ने छोडा पद, भरणे वाशिम के नये पालक मंत्री
800 किमी यात्रा बार- बार नहीं कर सकता

वाशिम/ दि. 5- प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने ऐन विधानमंडल के बजट सत्र दौरान वाशिम जिले का पालक मंत्री पद त्याग दिया है. उनके स्थान पर दत्ता मामा भरणे वाशिम के नये पालक मंत्री होंगे. भरणे राज्य सरकार में खेल व अन्य मामलों के मंत्री है. दर असल चर्चा है कि कोल्हापुर का पालक मंत्री पद नहीं मिलने से हसन मुश्रीफ नाराज थे. पिछले डेढ माह से उन्होंने वाशिम की ओर पलटकर भी नहीं देखा. आखरी बार गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराने वे यहां आए थे.
दिया अजीब कारण
हसन मुश्रीफ ने वाशिम जिले का प्रभारी मंत्री पद लौटाने से पहले कहा कि मंत्री के रूप में कोल्हापुर, मुंबई, वाशिम ऐसा 800 किमी का दौरा वे बार- बार नहीं कर सकते. जबकि मुश्रीफ ने वाशिम जिले के पालक मंत्री के रूप में विकास की नई इबारत लिखने के दावे किए थे. तथापि अपनी पिछली वाशिम यात्रा दौरान ध्वजारोहण करने के बाद वे बगैर कोई बैठक या कार्यक्रम लिए कोल्हापुर चले गये थे. उनके वाशिम जिले के पालक मंत्री पद से हटने के बारे में चर्चाएं चल रही है. उल्लेखनीय है कि कोल्हापुर जिले का पालक मंत्री पद शिंदे शिवसेना के मंत्री प्रकाश आबिटकर के पास है.