अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मविआ की सीट शेयरिंग सोमवार को

मौजूदा विधायक के अलावा होगी चर्चा

मुंबई/दि.31- विधानसभा चुनाव हेतु महाविकास आघाडी की सीट शेयरिंग चर्चा सोमवार को यहां होने वाली घटक दलों की बैठक में तय होगी. यह जानकारी आघाडी सूत्रों ने दी और बताया कि इसके पहले की बैठकों में सीट शेयरिंग के बारे में कुछ बाते तय हुई हैं. जिसके अनुसार कांग्रेस शिवसेना उबाठा और राकांपा शरद पवार व्दारा 2019 में जीते गए स्थानों पर चर्चा नहीं होगी. कुछ सीटों का अपवाद छोड दें तो बडा बदल नहीं होगा. भाजपा के 106 स्थानों का बंटवारा तीनों घटक दलों में होने की संभावना सूत्रों ने व्यक्त की. उन्होंने बताया कि मुंबर्ई की सीट शेयरिंग में थोडा विवाद हो सकता हैं. शिवसेना उबाठा ने मुंबई की 25-30 सीटों पर दावा किया हैं. वहां 36 विधानसभा क्षेत्र हैं. मुंबई में कांग्रेस भी बराबरी की सीटें मांग रही हैं.
उल्लेखनीय हैं कि तीनों दलों के प्रमुख नेता बैठक में उपस्थित रहेंगे. राज्य में सीट शेयरिंग विजयी होने के मेरिट पर होगी. सोमवार की बैठक में निर्णय राज्य के नेता ही लेंगे. वरिष्ठ सूत्रों ने दावा किया कि मविआ में सीटों का फार्मूला अथवा शेयरिंग तय करने दिल्ली में बैठक की आवश्यकता नहीं होगी.

Related Articles

Back to top button