मुंबई/ दि. 11- महाविकास आघाडी के कुछ विधायक और सांसद चिंता में है. वे अपनी नाराजगी हमारे पास व्यक्त कर रहे हैं. कई लीडर बीजेपी के संपर्क में होने का दावा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने संवाददाता सम्मेलन में किया. बावनकुले ने कहा कि इन नेताओं ने उनकी पार्टियों में उपेक्षा होने का आरोप किया. निर्वाचन क्षेत्र संबंधित बैठकें नहीं लिए जाने की शिकायत की है.
* आघाडी का हमेशा का रोना
भाजपा नेता ने ऑपरेशन लोटस के बारे में कहा कि जांच एजेंसियां उनका काम करती है. हमारा और उनका कोई संबंध नहीं है. मोदी जी द्बारा किए गये विकसित भारत के संकल्प में कोई साथ देने, देवेन्द्रजी के नेतृत्व में हमारी पार्टी में आए तो उनका स्वागत हैं. उन्होंने ईवीएम के बारे में फेक नैरेटिव चलाने का आरोप किया. यह भी कहा कि आघाडी के नेताओं का हमेशा का यही रोना है.
लाडली बहना के विरोधी पटोले के साथ
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को जनता ने बाउंड्री पर पास किया है. अत्यंत कम वोटो से वे चुनाव जीते हैं. कांग्रेस ने इस बात का विचार करना चाहिए कि जनता ने हम से क्यों मुंह मोडा. लाडली बहन योजना बंद करने कांग्रेस नेताओं ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. अनिल वाडपल्लीवार नाना पटोले के चुनाव प्रमुख थे. ऐसी अनेक बातें कांग्रेस को भारी पडी.
* विपक्ष कर रहा नौटंकी
भाजपा नेता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने इवीएम संबंधी सभी आपत्तियां पहले ही खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा है कि आप लोग जीतते है तो ईवीएम अच्छी, हारते है तो बेकार. अब न्यायालय में जाने पर भी कुछ नहीं होगा. बावनकुले ने कहा कि विपक्ष को पराजय का आत्मचिंतन करना चाहिए. लोकसभा चुनाव में हमारे प्रयास कम पडे थे. हमने विविध स्तरों पर काम किया.
* आत्म परीक्षण करें
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के बारे में स्पीकर कानून और नियमों का विचार कर निर्णय करेंगे. किंतु विपक्ष को इस बारे में जरूर आत्म परीक्षण करना चाहिए कि हमें विरोधी पक्ष नेता पद भी मिलने लायक जनाधार क्यों नहीं प्राप्त हुआ.