अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मविआ 24 सीटों पर दें मुस्लिम प्रत्याशी

विधानसभा के लिए हुसैन दलवाई की मांग

मुंबई /दि.27- कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री हुसैन दलवाई ने आसन्न विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी व्दारा दो दर्जन सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जहां मुस्लिम वोटर्स की टक्केवारी अधिक है, ऐसे विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस, शिवसेना उबाठा और राकांपा शरद पवार गट को अधिकाधिक मुस्लिम उम्मीदवार देना चाहिए. दलवाई ने निर्वाचन क्षेत्रों का टक्केवारी अहवाल भी तैयार किया है.
दलवाई ने बताया कि महाराष्ट्र में साढे ग्यारह प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स है. उसके अनुसार 32 विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम को मिलने चाहिए. ऐसा नहीं हो सका. इसलिए अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की गई है. जहां 24 स्थानों पर संख्या बल के आधार पर मुस्लिम उम्मीदवार दिया जा सकता है.
दलवाई के अहवाल के अनुसार मालेगांव मध्य विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 78.4 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स है. मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर में 53 प्रतिशत, भिवंडी पूर्व 51 प्रतिशत, मुंबा देवी में 50.9 प्रतिशत, भिवंडी पश्चिम में 49.5 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स है. अन्य विभागों में 52 निर्वाचन क्षेत्र मुस्लिम बहुल होने का दावा उन्होंने किया.

Related Articles

Back to top button