अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

15 मई से शुरु होगी नागपुर-कोल्हापुर फ्लाईट

उडान योजना अंतर्गत मिली मंजूरी

नागपुर/दि.28 – राज्य की उपराजधानी नागपुर अब हवाई सेवा से जरिए कोल्हापुर के साथ जुडने जा रहा है. क्योंकि आगामी 15 मई से नागपुर-कोल्हापुर हवाई सेवा शुरु होने जा रही है. केंद्र सरकार की उडान योजना के तहत शुरु होने जा रही इस विमानसेवा का संचालन स्टार एअरवेज द्वारा किया जाएगा. जिसके विमान में 12 बिझनेस क्लास व 64 इकॉनॉमी क्लास आसन व्यवस्था रहेगी.
उडान योजना के तहत हवाई सेवा से जुडने जा रहे कोल्हापुर के नवनिर्मित विमानतल के विस्तारीकरण का काम विगत कुछ समय से तेजगति के साथ चल रहा है. जहां पर रनवे के विस्तारीकरण, नाईट लैंडींग, आधुनिक अग्निशमन व्यवस्था व टर्मिनल बिल्डींग के काम पूरे हो चुके है. साथ ही नागपुर-कोल्हापुर के बीच एअर कनेक्टीवीटी स्थापित होने का फायदा विदर्भ एवं पश्चिम महाराष्ट्र सहित कोंकण क्षेत्र को भी होगा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 15 मई से मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार ऐसे सप्ताह में पांच दिन स्टार एअरवेज द्वारा नागपुर-कोल्हापुर-नागपुर विमानसेवा शुरु की जा रही है. जिसके तहत सुबह 10 बजे नागपुर से विमान उडान भरेगा और सुबह साढे 11 बजे कोल्हापुर पहुचेगा. जहां से दोपहर 12 बजे विमान उडान भरकर दोपहर डेढ बजे नागपुर पहुचेगा.

Back to top button