अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत 15 से

नागपुर/दि.10- नवीनतम तकनीक और सुविधाओं से भरपूर तेज रफ्तार वंदे भारत की दो ट्रेनें महाराष्ट्र को मिलने जा रही है. आगामी 15 सितंबर को नागपुर-सिकंदराबाद और पुणे-हुब्बली वंदे भारत ट्रेन सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन रुप से करेंगे. यह जानकारी मध्यरेल्वे ने दी. यह भी बताया कि, नागपुर-सिकंदराबाद रुट की समय सारणी अभी तय होनी बाकी है. जबकि पुणे-हुब्बली वंदे भारत सुबह 5 बजे हुब्बली से रवाना होगा. शाम 6.55 बजे बेलगाम पहुंचेगी. सुबह 9.15 बजे मीरज, 9.30 बजे सांगली, 10.35 बजे सातारा, दोपहर 1.30 बजे पुणे पहुंचेगी. पुणे से दोपहर 2.15 बजे ट्रेन रवाना होगी. शाम 6 बजे सांगली पहुंचेगी. रात 11 बजे हुब्बली पहुंचेगी. ट्रेन में 8 कोच होंगे. सोमवार को छोडकर सप्ताह के प्रत्येक दिन यह ट्रेन चलेगी. जिसकी स्पीड 66 किमी प्रतिघंटा होगी. पुणे-हुब्बली की दूरी 558 किमी है.

Related Articles

Back to top button