अन्य शहरविदर्भ

‘क्राइमपुर’ में तब्दील हुआ नागपुर

एक दिन में हत्या के तीन मामले उजागर

नागपुर /दि.21- गत रोज राज्य की उपराजधानी नागपुर में उस समय अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया. जब 24 घंटे के दौरान एक-एक कर हत्या के तीन वारदातें सामने आयी. जिसके तहत जरिपटका पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चरित्र को लेकर अपशब्द कहे जाने से संतप्त होकर एक महिला ने अपने सहयोगियों की मदद से महेशकुमार उईके (30, छिंदवाडा) नामक मजदूर की हत्या कर दी. वहीं रविवार की शाम यशोधरा नगर परिसर के कांजीहाउस चौक में बादल पडोले नामक पेशेवर अपराधी की चेतन सूर्यवंशी नामक अपराधी ने अपने दो-तीन साथियों के साथ मिलकर सरेआम धारदार हथियारों से सपासप वार करते हुए हत्या की. इसके साथ ही विगत 12 दिनों से लापता रहन ेवाले कपील नगर निवासी ट्रक चालक शेरु उर्फ महबूब खान का सडा-गला शव गत रोज ही बमरामद किया गया और दो लोगों द्बारा शेरु उर्फ महबूब खान की विगत 8 अगस्त को लूटपाट की इरादे से हत्या किए जाने की बात सामने आयी.

Back to top button