* ट्रिपल इंजिन सरकार से भिडने को विपक्ष तैयार
* विपक्ष ने किया ‘चाय-पानी’ का बहिष्कार
* कल से नागपुर में शुरु हो रहा है शीतसत्र
* मराठा आरक्षण, किसानों के मुद्दे व कानून व्यवस्था को लेकर गुंजेंगे सदन
* मविआ ने पत्रवार्ता में दी अपनी रणनीति की जानकारी
नागपुर/दि.6 – राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र कल 7 दिसंबर से नागपुर के विधान भवन में शुरु होने जा रहा है. जिसके चलते सरकारी प्रोटोकॉल के तहत राज्य सरकार द्वारा सत्र शुरु होने से एक दिन पहले विपक्षी नेताओं को चाय-पानी का निमंत्रण दिया गया था. जिसका हमेशा की तरह विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार किया गया और सरकारी चाय-पानी में विपक्ष का कोई भी नेता नहीं पहुंचा. इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि, इस बार के शीतसत्र में विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ कडे तेवर अपनाए जाएंगे और मराठा आरक्षण सहित किसानों से संबंधित मुद्दों एवं कानून व व्यवस्था की स्थिति को लेकर शीतसत्र में माहौल काफी गरमाया हुआ रहेगा.
इसके साथ ही महाविकास आघाडी द्वारा आज नागपुर में एक संयुक्त पत्रकार परिषद ली गई. जिसमें विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने विपक्ष की ओर से शीतसत्र दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर जानकारी दी. इस समय वडेट्टीवार ने कहा कि, वे खुद विदर्भ क्षेत्र से वास्ता रखते है और विदर्भ में होने वाले अधिवेशन के जरिए समस्त वैदर्भीय जनता को न्याय देने का प्रयास करेंगे. साथ ही राज्य में महिलाओं व किसानों सहित सभी सर्वसामान्यों की समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे. वडेट्टीवार ने विशेष तौर पर कहा कि, राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड चुकी है. जिसमें सुधार अपेक्षित है. इसके साथ ही आरक्षण के मसले पर भी सरकार ने सदन में चर्चा करनी चाहिए.