नागपुर/ दि. 3 – प्रदेश में एक बार फिर महायुति सरकार सत्तासीन होने जा रही है. परसों 5 दिसंबर को आजाद मैदान में नई सरकार का शपथग्रहण होनेवाला है, ऐसा बताया जा रहा है. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य और 20 राज्यों के सीएम मुंबई आनेवाले हैं. नागपुर के चायवाले को भी ताजपोशी का निमंत्रण दिया गया है. गोपाल बावनकुले को देवेन्द्र फडणवीस की ओर से निमंत्रण दिए जाने की खबर मराठी समाचार चैनल ने दी है.
बावनकुले ने अपने स्टॉल पर देवेन्द्र फडणवीस का फोटो भी लगाया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें पार्टी ने निमंत्रण और पास भेजी है. वे अवश्य शपथग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे. गोपाल ने यह भी कहा कि वे फडणवीस को कई बार संदेश भेजते हैं. उनसे मिलते हैं. वे हमें मदद करते हैं.
उल्लेखनीय है कि गुरूवार 5 दिसंबर की शाम 5 बजे शपथग्रहण समारोह होने जा रहा है. जिसमें देशभर से बीजेपी और एनडीए के नेता, मंत्री, मुख्यमंत्री सहभागी होंगे.