औरंगाबाद शहर, जिला व संभाग का नाम बदला
छ. संभाजी नगर नाम को लेकर जारी हुआ सरकारी आदेश
मुंबई/दि.16 – औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर रखने को लेकर इससे पहले ही आदेश जारी हो चुका था. वहीं अब गत रोज राज्य के राजस्व एवं वन विभाग द्बारा अधिसूचना जारी करते हुए औरंगाबाद गांव, तहसील, उपविभाग, जिला व संभाग का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर करने का आदेश जारी किया गया है. ऐसे में अब मराठवाडा का संभागीय मुख्यालय रहने वाले औरंगाबाद की पहचान शहर व जिले सहित संभागस्तर पर छत्रपति संभाजी नगर हो गई है.
उल्लेखनीय है कि, राज्य की महाविकास आघाडी सरकार द्बारा औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर रखने और उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव रखने के संदर्भ में प्राथमिक निर्णय लिया गया था. जिसे अमलीजामा पहनाते हुए राज्य की शिंदे सरकार द्बारा दोनों शहरों का नामांतरण कर दिया गया था. हालांकि इसे लेकर कुछ लोग हाईकोर्ट भी पहुंचे थे. जहां पर हुई सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखने के बाद सरकार ने इस दिशा में और एक कदम आगे बढाया है. जिसके तहत अब औरंगाबाद शहर का नाम बदलने के साथ-साथ जिले व संभाग का नाम बदलकर इसे भी छत्रपति संभाजी नगर कर दिया गया है.