अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राकांपा के संभावित मंत्रियों के नाम आये सामने

सुनील शेलके व संग्राम जगताप को मिल सकता है कैबिनेट में मौका

मुंबई ./दि.3- आगामी 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान पर होने जा रहे महायुति सरकार के शपथविधि समारोह में उपमुख्यमंत्री के तौर पर राकांपा नेता अजीत पवार द्वारा भी शपथ ग्रहण की जाएगी. यह लगभग स्पष्ट हो गया है. वहीं अब अजीत पवार गुट वाली राकांपा से मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले संभावित नामों की सूची भी सामने आ गई है. जिसके मुताबिक सुनील शेलके व संग्राम जगताप को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.
इसके साथ ही यह पता चला है कि, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे व अदिती तटकरे जैसे राकांपा नेताओं के मंत्री पद कायम रहेंगे. साथ ही राकांपा की ओर से सुनील शेलके व संग्राम जगताप सहित इंद्रनील नाइक, नरहरी झिरवल, संजय बनसोडे, दत्ता भरणे व अनिल पाटिल को भी मंत्री बनने का मौका मिल सकता है. उल्लेखनीय है कि, महायुति के नेताओं की आज या कल में बैठक होने की संभावना है. ऐसे में शपथविधि से ठीक पहले होने जा रही इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्ञात रहे कि, मावल निर्वाचन क्षेत्र से भारी भरकम वोटों की लीड के साथ विधायक निर्वाचित होने वाले सुनील शेलके ने कई वर्षों तक भारतीय जनता युवा मोर्चा में काम किया है. लेकिन उन्होंने विधानसभा का चुनाव राकांपा की टिकट पर लडा और जबर्दस्त लीड के साथ जीत हासिल की. ऐसे में उन्हें मंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

Back to top button