अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नार्वेकर फिर बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष!

कल भर सकते है आवेदन

मुंबई /दि.7- राज्य के 288 विधायकों की शपथविधि पूर्ण होने के बाद अब सोमवार को विधानसभा के नये अध्यक्ष का चयन किया जाएगा तथा इस पद पर एक बार फिर भाजपा के राहुल नार्वेकर को मौका मिल सकता है. उल्लेखनीय है कि, राहुल नार्वेकर ने विगत ढाई वर्ष के दौरान बडी कुशलता के साथ विधानसभा का कामकाज संभाला था तथा ठाकरे गुट व शिंदे गुट वाली शिवसेना के नाम व पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर निर्णायक भूमिका भी निभाई थी. ऐसे में अब भाजपा द्वारा एक बार फिर राहुल नार्वेकर को ही विधानसभा अध्यक्ष बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा. ऐसी जानकारी सूत्रों द्वारा दी गई है.
पता चला है कि, विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु कल रविवार दोपहर 12 बजे के आसपास राहुल नार्वेकर द्वारा अपना आवेदन दाखिल किया जा सकता है और इस बार महायुति के पास जबर्दस्त संख्याबल रहने के चलते राहुल नार्वेकर की विधानसभा अध्यक्ष पद पर नियुक्ति केवल एक औपचारिकता रहेगी. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष पद पर राहुल नार्वेकर का चयन लगभग तय माना जा रहा है. इस बीच राहुल नार्वेकर ने इसे लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, पार्टी द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वे उस जिम्मेदारी को पूरा करेंगे और उन्हें पार्टी का हर निर्णय मान्य रहेगा.

Back to top button